Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
Homeराज्य-शहरपेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार: बीना में गाड़ी के परखच्चे...

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार: बीना में गाड़ी के परखच्चे उड़े, एक युवक की मौत; 2 घायल – Bina News


हादसा कुलवाई गांव के पास हुआ है।

बीना-खुरई रोड पर स्थित कुलवाई गांव के पास सोमवार रात 8 से साढ़े 8 के बीच एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शव को मर्चुरी में रखवा

.

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

जानकारी के अनुसार, कार सवार अमन पिता राजेंद्र सिंह राजपूत (21) निवासी खजुरिया, राहुल पिता पृथ्वी सिंह दांगी (30) निवासी मंडी बामौरा, राज पिता कल्याण सिंह दांगी (25) निवासी ढुरूवा, जो बीना से खुरई तरफ जा रहे थे कि कुलवाई गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में राज सिंह दांगी की मौत हो गई है।

बताया गया कि घटना के समय कार की रफ्तार तेज थी। घटना की जानकारी लगते ही खुरई देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को निजी वाहन से बीना सिविल अस्पताल लाया गया। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने राज सिंह दांगी को मृत घोषित कर दिया है। जबकि दो घायलों का इलाज किया जा रहा है।

कार तेज होने से उसके परखच्चे तक उड़े

जानकारी के अनुसार, जब तक कार को काबू में किया जाता तब तक वह सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट अलग हो गया। उसके पुर्जे आसपास बिखर गए। कार पेड़ से टकराने पर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए।

पेड़ से टकराने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

पेड़ से टकराने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ने पर उसके कई टुकड़े घटना स्थल पर इधर-उधर बिखर गए। भीषण हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। जिसकी वजह से ही कार अनियंत्रित हुई और हादसा इतना जबरदस्त हुआ।

टीम को मौके पर भेजा गया

खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह दांगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल टीम को भेजा गया है। मामले की जांच की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular