बांका में मंगलवार की शाम सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना बेलहर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सिमरिया कजरेली निवासी भवेश यादव के रूप में हुई है। भवेश बालू लेकर जमुई जा रहे थे। बेलहर-संग्रामपुर रोड पर अचानक ट्रक के सामने मवेशी आ गया।
.
मवेशी को बचाने की कोशिश में ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान काफी देर तक घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी मचा रहा। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
ट्रक में फंसा चालक
ट्रक में फंसे चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेलहर थाना अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।