किशनगंज के दिघलबैंक में मंगलवार की सुबह व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 7 की है। मृतक की पहचान मो. रहमूद के बेटे मो. जावीद (46) के रूप में हुई है। जावीद गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भ
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस।
परिजन ने हत्या की जताई आशंका
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी हत्या या आत्महत्या ये बताया नहीं जा सकता है, वो जांच का विषय है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। परिजनों ने व्यक्ति की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।