बालाघाट जिले में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने वन्यजीव तस्करों को पकड़ा है। लांजी परिक्षेत्र में रविवार को की गई इस कार्रवाई में दो वाहनों से तीन जंगली सूअर (दो नर और एक मादा) को जीवित बरामद किया गया है। आरोपी इन जंगली सूअरों को पैरे में छिपाकर महाराष्
.
मुखबिर की सूचना पर उड़नदस्ता टीम ने लांजी-सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम नंदोरा के पास आवास कॉलोनी में नाकाबंदी की। तलाशी के दौरान दो छोटा हाथी वाहनों (MP 50 ZC 3066 और MP 50 ZE 3907) से जंगली सूअर बरामद किए गए। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राजकुमार मेरावी, बिसाहूराम केंवरा, मानकुंवर मेरावी, रवि गौतम, बजारू लाल तेलासे और रामेश्वर तेलासे शामिल हैं।