भोजपुर जिले के गजरागंज ओपी अंतर्गत छोटकी सासाराम गांव में मंदिर की स्थापना में बचे पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जहां एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। मारपीट के दौरान अन्य लोगों की मदद से बीच-बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया।
.
जख्मियों में गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटकी सासाराम गांव निवासी राजेंद्र यादव के 50 वर्षीय बेटे दिनेश यादव, उनकी 45 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी, 21 वर्षीय बेटा पंकज कुमार,रामायण यादव के 48 वर्षीय बेटे अजय यादव, 30 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल है।
सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।
पैसे का हिसाब के लिए बोला गया
घटना की जानकारी देते हुए पंकज कुमार ने बताया कि मैंने अपने दोस्त और अन्य लोगों से मदद लेकर हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा के लिए 2 दिन पहले मंदिर की स्थापना कराई।
पड़ोसियों ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जितने भी पैसे बचे हैं उसका हिसाब करो। जैसे हमलोग कह रहे है वैसे ही करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई, फिर प्लानिंग के साथ उन लोगों ने मिलकर पहले मुझे बेहरमी से पीटा, उसके बाद बचाने आए मम्मी–पापा समेत अन्य लोगों को भी लाठी-डंडे से मारा।
जख्मी ने बताया कि हमलोगों की पहले से ही मारपीट करने की प्लानिंग बनाकर रखी थी। तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है। एक को पटना रेफर किया गया है।