राजेंद्र नगर रोड नंबर 5 स्थित रहने वाली डॉक्टर कनू प्रिया (41) की मौत कैसे हुई थी, इसपर सस्पेंस बरकरार है। मृतका के मायके वालों की ओर से भी किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। पिता अशोक कुमार ने नाती सार्थक सिंह के द्वारा घटना के समय दी गई सूचना के आधार
.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगी आगे की कार्रवाई
इस मामले में टाऊन DSP दीक्षा ने बताया कि अभी वैसा कुछ संदेहास्पद नहीं लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। किसी के द्वारा कोई आरोप भी नहीं लगाया गया है। फिलहाल UD केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में वैसा कुछ आता है, तो इसकी जांच होगी।
मौके पर पहुंच पुलिस ने भी की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद थानेदार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। उन्होंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा टूटा हुआ था। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में लगभग एक सप्ताह का वक्त लग सकता है।
मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं
डॉक्टर कनू प्रिया की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पहले सुसाइड की खबर आई। फिर इसके बाद बाथरूम में गिरने की बात आई और तीसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की बात आई। यानी एक घटना की तीन अलग-अलग बात सामने आई। वहीं जिस हॉस्पिटल में मौत हुई, उस हॉस्पिटल के द्वारा भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। बताया जा रहा है कि जिस हॉस्पिटल में डॉक्टर कनू की मौत हुई, उस हॉस्पिटल में मृतका डॉक्टर कनू के पति डॉक्टर मुकेश काम कर चुके हैं।