भवन को आकर्षक डिजाइन से बनाया गया है।
शिवपुरी में पीएम जनमन योजना के तहत पोहरी ब्लॉक की एसवाया पंचायत में जिले का पहला आदर्श आंगनवाड़ी भवन का निर्माण पूरा हो गया है। ये भवन न केवल गुणवत्ता में उत्कृष्ट है, बल्कि सुंदर और आकर्षक डिजाइन से भी सुसज्जित है।
.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, पीएम जनमन, अति पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास पर केंद्रित है। मध्य प्रदेश में इसका लाभ बेगा, भारिया और सहरिया जनजातियों को मिल रहा है। योजना के तहत पक्के मकान, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन, पक्की सड़कें, आंगनवाड़ी भवन और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
इनकी विशेष भूमिका रही- इस परियोजना को सफल बनाने में शिवपुरी के जिलाधीश रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन की विशेष भूमिका रही। ब्लॉक पोहरी के सहायक यंत्री मुकेश जैन ने पंचायत एजेंसी को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया, और उपयंत्री अजय बंसल, सरपंच एसवाया, सचिव नंदकिशोर गुप्ता और जीआरएस अखय सिंह यादव ने मिलकर इसे समय पर पूरा किया।