आईजी संजय कुमार और स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव।
पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2024 के अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 227 और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 168 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना है। इनमें आईपीएस प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, संजय कुमार, सुशांत कुमार सक्सेना के नाम शामिल हैं।
.
उधर पीएचक्यू की डीजीपी डिस्क लिस्ट में यह बात सामने आई है कि मध्यप्रदेश में किसी भी जिले में पुलिस कप्तान, आईजी, डीआईजी या डीएसपी, टीआई स्तर के किसी अधिकारी ने कोई ऐसा प्रयोग नहीं किया है जो पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने वाला साबित हुआ हो।
डीजीपी द्वारा दिए जाने वाले प्रशंसनीय सेवा और डिस्क सम्मान के लिए जारी सूची में यह बात भी सामने आई है कि प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रशंसनीय काम करने वाले और खेल क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व करते समय राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने का काम भी कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं कर सका है।
वहीं नक्सल विरोधी और दस्यु विरोधी अभियान के साथ अन्य कैम्पेन के दौरान भी विशेष उपलब्धि वाले काम एक साल में नहीं किए जा सके हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा महानिदेशक प्रशस्ति पत्र और डिस्क चयन को लेकर जारी की गई सूची में इन मामलों में किसी को भी प्रशस्ति पत्र और डिस्क देने के लिए नहीं चुना गया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अनसुलझे प्रकरण सुलझाने के मामले में छिंदवाड़ा जिले की डीएसपी प्रियंका पांडेय, मंदसौर जिले के टीआई अमित सोनी को प्रशस्ति पत्र और डिस्क के लिए चुना गया है। इसके अलावा डीजीपी की ओर से तत्कालीन एसपी डायल 100 भोपाल (वर्तमान में सहायक महानिरीक्षक विधि पीएचक्यू) बीना सिंह, नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा थाने की उपनिरीक्षक मनीषा लिल्हारे तथा पुलिस लाइन कटनी में कार्यरत कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा को प्रशस्ति पत्र और डिस्क के लिए चयनित किया गया है।
6 वाहन चालकों को 15 साल तक दुर्घटना रहित वाहन चलाने पर मिलेगा सम्मान
पुलिस मुख्यालय ने जारी की गई सूची में 6 वाहन चालकों को 15 साल तक उत्कृष्ट और दुर्घटना रहित वाहन चलाने की सेवा पर प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया है। इनमें कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला वाहन शाखा रक्षित केंद्र मंडला, संजय राणा पुलिस लाइन उज्जैन, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह तोमर रक्षित केंद्र जिला शाजापुर, अनिल सिंह सेंगर आरक्षक 29वीं वाहिनी दतिया, सुनील कुमार सोनेकर रक्षित केंद्र बालाघाट और गौरीशंकर बेलवंशी जिला छिंदवाड़ा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 15 वर्ष तक स्वच्छ रिकार्ड रखने और अच्छा काम करने पर डीएसपी से लेकर आरक्षक स्तर तक के 45 कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र और डिस्क के लिए चुना गया है।
अति उत्कृष्ट सेवा और उत्कृष्ट सेवा के लिए अफसरों के नाम तय
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक अन्य निर्देश में वर्ष 2024 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के आधार पर केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया है। इसमें अति उत्कृष्ट सेवा के लिए स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डीआईजी प्रशासन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अलावा सहायक महानिरीक्षक, डीएसपी, टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कर्मचारी चुने गए हैं। इसी तरह उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए आईजी बालाघाट जोन संजय कुमार, आईजी चंबल सुशांत कुमार सक्सेना, डॉ आशीष आईजी इंटेलिजेंस, योगेश्वर शर्मा एसपी लोकायुक्त सागर, अनिल कुमार विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त उज्जैन, शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम भोपाल, डीएसपी ग्वालियर राजेंद्र कुमार खांगर, डीएसपी खरगोन रामलाल शहिदे, उमाकांत चौधरी डीएसपी इंदौर ग्रामीण, महेंद्र रायपुरिया सहायक सेनानी 35वीं वाहिनी सशस्त्र बल मंडला समेत निरीक्षक और एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक स्तर के कर्मचारियों को चुना गया है।