मनु कुमार सिंह, प्रतापगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है।
प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा में पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में चंद्रवती और उनके पति केदारनाथ एक पक्ष से और दूसरे पक्ष से राजेश कुमार की पत्नी सीमा घायल हुई हैं।
चंद्रवती ने विपक्षी पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपी घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ कर गए। दूसरी तरफ, अरुण कुमार ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है।

मारपीट में घायल महिला।
पुलिस ने शुरू की जांच उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने मारपीट की और सीमा का मंगलसूत्र भी छीन लिया। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है। मामले की जांच चल रही है। इस बीच घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है।