Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeपंजाबप्रताप बाजवा आज पुलिस के सामने होंगे पेश: चंडीगढ़ में पंजाब...

प्रताप बाजवा आज पुलिस के सामने होंगे पेश: चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन; 32 ग्रेनेड मामले में दर्ज हुई है FIR – Punjab News


पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा।

पंजाब कांग्रेस के विधायक व नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 32 बमों को लेकर दिए गए बयान पर मोहाली स्थित साइबर थाने में केस दर्ज हुआ है। वह आज (मंगलवार) दोपहर 2 बजे पुलिस मोहाली में पुलिस के समक्ष पेश होंगे। इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस द्वा

.

इसमें कांग्रेस के सारे विधायक, सांसद, पूर्व विधायक व जिला प्रधान शामिल होंगे। कांग्रेस का कहना है कि बाजवा पर गलत केस दर्ज किया गया है। यह मामला राजनीति से प्रेरित है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि बाजवा बमों वाली सूचना का सोर्स बताएं, वरना उन पर एक्शन होगा। वहीं, उन्होंने कहा कि विरोधी दल के विधायक लोगों को डराने वाली राजनीति न करें।

सीएम के तंज का बाजवा ने दिया जवाब

सीएम कल पटियाल गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बम गिनाने वाले, अब वकील तलाश रहे हैं। इसके बाद प्रताप सिंह बाजवा ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने सुना है, सीएम मान कह रहे थे कि बाजवा अब वकील तलाशता फिर रहा है।

एक आदमी जो अमन व कानून का संदेश लेकर आया हो, आपको बताया कि आज पंजाब के हालात क्या हैं। आपने जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लेना था, आपने उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया, आपने एक मैसेंजर के खिलाफ एक्शन लिया है।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे एक वकील के जरिए जो एफआईआर कल साढ़े छह बजे आपके विभाग ने काटी थी, सोमवार को कोर्ट के आदेश पर साढ़े चार बजे FIR की कॉपी मिली है। आप अपने आप ही अंदाज़ा लगा सकते हो कि पंजाब में किस तरह कानून व्यवस्था है।

सिलसिलेबार पढ़े इस सारे मामले को

एक इंटरव्यू से ऐसे पैदा होता चला गया विवाद

बाजवा ने ग्रेनेड आने को दावा चैनल पर कियाप्रताप सिंह बाजवा ने 13 अप्रैल को 1 टीवी चैनल पर दावा किया कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए हैं। इनमें से 18 का उपयोग हो चुके है और 32 को राज्य भर में विस्फोटित किए जाना बाकी है। इंटरव्यू चलने से पहले इसका टीजर सामने आया। इसने विवाद खड़ा कर दिया और बाजवा पर उसी दिन शाम को मोहाली में FIR हो गई। यह एक महिला पुलिस पुलिस मुलाजिम की शिकायत पर दर्ज हुई।

टीजर चलने के बाद पुलिस पहुंच गई घर

13 अप्रैल को टीवी पर इंटरव्यू का चल रहा था। इसी बीच दोपहर 12 बजे के करीब AIG काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल ग्रेनेड पहुंचने की जानकारी का सोर्स पूछने प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित घर पहुंच गईं। वह करीब 15 मिनट तक वहां रुकीं। इसके बाद मीडिया से कहा कि बाजवा सहयोग नहीं कर रहे।

फिर सीएम ने वीडियो जारी कर बाजवा से पूछा सोर्स

जैसे ही इस सिलसिले में टीम बाजवा के घर पहुंची तो CM भगवंत मान ने करीब ढाई मिनट का वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई है? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे हैं? ये इन्फॉर्मेशन न स्टेट इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्रीय एजेंसियों के पास।

क्या वे इंतजार कर रहे थे कि बम फटें और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं? उनके पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई? इसका सोर्स बताएं नहीं तो एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद AAP विधायकों-मंत्रियों ने इसे मुद्दा बना लिया।

कोर्ट में जाकर हासिल की एफआईआर इसके बाद 13 तारीख को शाम को बाजवा के घर पर पूछताछ के समन भेजे गए। साथ ही उन्हें 14 अप्रैल को सुबह 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया। बाजवा पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उनके वकीलों ने पुलिस के समक्ष पेश होकर एक दिन का समय मांगा। इसके बाद उन्हें मंगलवार दो बजे बुलाया गया। इसके बाद बाजवा के वकीलों ने कोर्ट में याचिका लगाई। साथ ही शाम चार बजे उन्हें बाजवा पर दर्ज एफआईआर की कॉपी मिली।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular