बेली हॉस्पिटल की OT के बाहर निरीक्षण करते DG हेल्थ।
प्रदेश के DG हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह आज मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां वह तेज बहादुर सप्रू (बेली) और मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) का निरीक्षण करने भी पहुंचे। विशेष रूप से वह फायर सेफ्टी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उन्हों
.
दवा स्टॉक अस्पताल के बाहर बनाएं
इसके पहले डीजी हेल्थ ने सिविल लाइंस स्थित अपर निदेशक कार्यालय में मंडल के सभी जिलों के सीएमओ, सीएमएस के साथ बैठक किए। उन्होंने कहा, अस्पतालों में यदि दवा स्टॉक अस्पताल के अंदर है तो उसे बाहर शिफ्ट करें। हीटवेव का खतरा बढ़ रहा है इसलिए इसकी व्यवस्था की जाए। पर्याप्त दवाईयां व ओआरएस उपलब्ध कराएं। अस्पतालों में यदि लकड़ी के आलमारी रखे गए हों तो उसे तत्काल हटवाया जाए।
इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा, एनएचएम के मंडलीय प्रबंधक निदेशक हरित सक्सेना आदि मौजूद रहे।