भोजपुरी स्टर रितेश पांडेय आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को पटना में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आप लोगों को जल्द ही सब पता चल जाएगा। भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने
.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बयान, ‘कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा’। इस पर उन्होंने कहा कि क्या वो इस देश में नहीं रहते हैं। थोड़ा सोच समझकर जवाब देना चाहिए। वैसे जो भी अनैतिक कार्य करता है उसका नेटवर्क ध्वस्त होना ही चाहिए। किसी को कानून से ऊपर जाकर कानून हाथ में नहीं लेनी चाहिए।
किसी पार्टी से लड़ेंगे, ये अभी स्पष्ट नहीं
बता दें, रितेश पांडेय ने 9 अक्टूबर को भभुआ में चुनावी दफ्तर भी खोला है। नवरात्र के मौके पर अपना नया गाना भी रिलीज किया है। जिसमें सैकड़ों समर्थक जुटे थे। हालांकि वो बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत जरूर दिया है।
भभुआ विधानसभा सीट फिलहाल आरजेडी के कब्जे में हैं। भारत बिंद यहां से विधायक हैं। 2020 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रिंकी पांडेय को 10 हजार वोटों से हराया था।