घूस लेने के दौरान लिया गया फोटो
जमुई में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हितग्राहियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। शनिवार को सोनो प्रखंड के बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को डीएम अभिलाषा शर्मा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया।
.
हितग्राही से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
मामला 27 मार्च का है। गुंजन कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए बलथर गांव निवासी बालेश्वर रविदास के बेटे संतोष कुमार दास से अवैध रूप से पैसे लेते दिख रहे थे।
पीड़ित की शिकायत पर डीएम ने किया बर्खास्त
वीडियो वायरल होने के बाद संतोष कुमार दास ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की। भास्कर न्यूज द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद डीएम ने तुरंत कार्रवाई की।
डीएम अभिलाषा शर्मा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया। वीडियो का सोनो के बीडीओ से सत्यापन कराया गया। इसके बाद उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने 29 मार्च को आवास सहायक को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।