Saturday, March 22, 2025
Saturday, March 22, 2025
Homeराज्य-शहरप्रधानमंत्री आवास सर्वे करने गए सचिव से मारपीट, सूची फाड़ी: नर्मदापुरम...

प्रधानमंत्री आवास सर्वे करने गए सचिव से मारपीट, सूची फाड़ी: नर्मदापुरम में डेढ़ घंटे रोका, आरोपियों चकमा देकर भागा; तीन पर केस – narmadapuram (hoshangabad) News


सोहागपुर थाने में रात 10बजे मामला दर्ज है।

नर्मदापुरम के सोहागपुर के ग्राम माछा में तीन ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को रोककर मारपीट की और प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे से जुड़े दस्तावेज फाड़ दिए। आरोपियों ने सचिव को करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

.

जनपद पंचायत सोहागपुर के सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि लखनलाल प्रजापति माछा पंचायत के सचिव हैं। गांव में काम करने में परेशानी के कारण दो महीने पहले उन्हें जनपद पंचायत सोहागपुर में अटैच किया गया था।

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वे माछा में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे करने गए थे। इसी दौरान गांव के श्रवण कुमार पुर्विया, पर्वत कीर और गुलाब विश्वकर्मा उर्फ बड्डे ने उन्हें रोककर मारपीट की और सर्वे के दस्तावेज फाड़ दिए।

सूचना मिलने पर सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही सचिव आरोपियों को चकमा देकर भाग निकले। बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

सीईओ बोले- पंचायत का माहौल खराब

मामले में जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि माछा पंचायत का माहौल खराब है। ऐसी स्थिति है कि वहां कोई सचिव पंचायत का चार्ज नहीं लेना चाहता। दो महीने से सचिव लखनलाल को जनपद पंचायत में अटैच करके रखा है। सचिव पर कुछ ग्रामीण दबाव डालते, मनमानी करते। जिससे कोई भी सचिव वहां ड्यूटी करने जाने से डरते है। सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले लापरवाही के चलते सचिव को पंचायत से हटाया गया था, लेकिन सीईओ लापरवाही की बात से इंकार कर रहे।

एसडीओपी संजू चौहान ने बताया-

तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सर्वे में नाम जुड़वाने के लिए यह वारदात की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular