हाजीपुर, 24 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मधुबनी जिले के लोहना में आयोजित एक भव्य समारोह से रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगात दी, जिनमें अत्याधुनिक जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल, सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इन सभी ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल देश में इंटरसिटी ट्रैवल का नया युग लेकर आई है। यह ट्रेन तेज रफ्तार के साथ स्थानीय यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव कराएगी। उन्होंने इसे अमृतकाल में भारतीय रेल के विकास का नया सारथी बताया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
