प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 नवंबर को जमुई आएंगे। पीएम यहां के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां प्रधानमंत्री की जनसभा होगी, उस मैदान में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और आने वाले ल
.
इसी क्रम में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने खैरा प्रखंड के आधे दर्जन गांव केंडीह, मानपुर, बेलदारी, चिहुटिया, कैराकादो, लालपुर, खड़ांईच का दौरा कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में आने का निमंत्रण दिया। जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने ग्रामीणों से कहां कि आपके जिले में भारत के प्रधानमंत्री आ रहे हैं,उनके स्वागत की तैयारी कीजिए।
ग्रामीणों से बात करतीं विधायक श्रेयसी सिंह।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का करेंगे शुभारंभ
भगवान बिरसा मुंडा की 150 में जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर के मैदान पर पहुंच रहे हैं। जहां से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
ग्रामीणों से बात करतीं विधायक श्रेयसी सिंह।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 6500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।इनमें केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जो खास तौर पर आदिवासी समुदाय के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।