धनबाद, 26 मार्च 2025: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में आयोजित 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरिच अभियान के तहत चिह्नित लाभुकों के बीच बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) वीरेंद्र कुमार तिवारी ने 9 लाख 2 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया।इस अवसर पर न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि झालसा के निर्देशानुसार धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया गया।
डालसा के सचिव एवं अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि झरिया एवं धनबाद अंचल की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अधिकार मित्रों के माध्यम से चिन्हित किया गया। इन लाभुकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया, जिसमें छात्रवृत्ति योजना, कन्यादान योजना, प्रसूति सहायता योजना आदि शामिल हैं।परिसंपत्तियों का लाभ पाने वालों में मुनी बाला देवी, रीता कोड़ा, रेणु देवी, प्रियंका देवी, ज्योति देवी, संगीता देवी, नूपुर, कोमल, गुड़िया, सुनीता सहित कई अन्य लाभुक शामिल थे।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।