राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही।
बाराबंकी में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही का द्विदिवसीय दौरा आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा। मंत्री जी सबसे पहले विकासखंड हरख के ग्राम बलछत में आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे हरख के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का जायजा लेंगे।
.
कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री बरायन स्थित कंपोजिट विद्यालय और जल जीवन मिशन की पेयजल योजना का निरीक्षण करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत कोलागहबड़ी में बने अमृत सरोवर का भी दौरा करेंगे। ग्राम चांदपुर में बरायन ग्राम पंचायत में स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ग्राम चौपाल में भी शामिल होंगे।
पहले दिन के अंतिम कार्यक्रम में मंत्री जी बाराबंकी पुलिस लाइन में निर्माणाधीन 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले हॉस्टल और बैरक का निरीक्षण करेंगे। दौरे के दूसरे दिन 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।