Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज के 43 केंद्रों पर NEET-UG की परीक्षा आज: दोपहर 2...

प्रयागराज के 43 केंद्रों पर NEET-UG की परीक्षा आज: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेगी पुलिस – Prayagraj (Allahabad) News



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह परीक्षा के राज्य नोडल अधिकारी हैं।

आज 4 मई को प्रदेश के 60 जनपदों में NEET (UG)-2025 की परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए प्रयागराज के 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

.

इसके प्रदेश के नोडल के रूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी।

परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे नोडल अधिकारी

राज्य नोडल अधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि 3 से 4 केंद्रों के समूह के लिए जिला प्रशासन से एक नोडल अधिकारी और प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक नोडल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर व आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नहीं रहने दिया जाएगा। मोबाइल या अन्य किसी भी तरह की संदिग्ध चीजें परीक्षार्थी अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर ही गहन तलाशी भी ली जाएगी।

वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से भी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को पहले ही परीक्षा संबंधित गाइडलाइन दिए जा चुके हैं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular