प्रयागराज5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र में आज सुबह एक बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। घटना कब्रिस्तान के पास मुन्ना स्वीट हाउस के सामने सुबह 8 बजे की है। पोल से पहले चिंगारियां निकलीं और फिर धुआं व लपटें उठने लगीं।
घटना के समय सड़क पर भीड़भाड़ थी। आसपास दुकानें और रिहायशी इलाका होने से लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले बिजली सप्लाई काटी। इससे आग को फैलने से रोका जा सका। टीम ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
बिजली विभाग के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पोल में लगे पुराने तार गर्मी और अधिक लोड से पिघल गए। विस्तृत जांच के बाद सटीक कारण पता चलेगा।
यह घनी आबादी वाला इलाका है। यहां स्कूल, दुकानें और रिहायशी घर हैं। समय पर आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया। किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्रवाई की सराहना की। साथ ही क्षेत्र के अन्य पुराने पोलों की जांच की मांग की। कुछ लोगों ने बताया कि इस पोल में पहले भी स्पार्किंग देखी गई थी।
स्थानीय पार्षद ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है और स्थिति सामान्य है।

