Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में भाजपा चलाएगी ‘समर्पण निधि अभियान’: महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता...

प्रयागराज में भाजपा चलाएगी ‘समर्पण निधि अभियान’: महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, ‘लक्ष्य साधकर विरोधियों को शिकस्त देंगे कार्यकर्ता’ – Prayagraj (Allahabad) News



सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में शामिल पदाधिकारी।

प्रयागराज में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता हीरे की मोती की तरह है जिसे बिखरने नहीं देंगे। आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की बैठक सिविल लाइन कार्यालय में जिले के अधिकारियों, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल

.

अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, हमें अनुशासन में रहकर संगठनात्मक कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम देना है।बूथ स्तर से लेकर मंडल तक सघन अभियान चलाकर समर्पण निधि के कार्यक्रम को सफल बनाना है।

6 अप्रैल धूमधाम से मनाएंगे स्थापना दिवस

महानगर अध्यक्ष ने कहा, 30 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का आयोजन बूथ के साथ प्रत्येक मंडल में सार्वजनिक रूप में मन की बात का कार्यक्रम का आयोजन करना है और चर्चा करनी है। इसके अलावा 6 अप्रैल को पार्टी अपनी स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमारे लिए हीरे का मोती हैं जो भाजपा की माला में पिरोया हुआ है हम उसे बिखरने नहीं देंगे। हर कार्यकर्ता को काम करने का पूरा अवसर मिलेगा। हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा के लिए तय हो चुका है इसलिए भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्य साधकर विरोधियों को अंजाम देने के लिए यार रहें।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रत्येक मंडलों में 50,000 की समर्पण निधि तय की गई है। संचालन वरुण केसरवानी रवि ने किया व समापन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष शशि वाष्र्णेय, मुरारी लाल अग्रवाल, डॉ. शैलेश पांडेय, रमेश पासी, देवेश सिंह, राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, शोभिता श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, शिखा रस्तोगी एवं महानगर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular