शिवपुरी में आज प्रशासनिक अमले की कई टीमों ने शहर के स्कूली क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में जारी शासन के निर्देशों के संबंध में दुकानों की जांच की। इसके साथ ही तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की। उनके सामान को जब्त भी क
.
बता दें कि आज कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शहर में पड़ताल के लिए 6 टीमें बनाई गई थी। जिनमे देवेन्द्र सुन्दरयाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, समर सिंह राठौर जिला शिक्षा अधिकारी, कैलाश चन्द्र मालवीय नायब तहसीलदार, शिप्रा उपाध्याय नायब तहसीदार, दफेदार सिंह डीपीसी, विवेक श्रीवास्तव प्रिंसीपल उत्कृष्ट विद्यालय के साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी भी शामिल थे। 6 टीमों ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर स्कूल मीटर की परधि में संचालित दुकाने, शराब सहित मेडिकल स्टोरों की जांच की थी।
जांच पड़ताल के दौरा शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू, बीडी, गुटखा इत्यादि बेचने वाले 22 दुकानदारों 3100 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही टीम के ओर से 50 हजार की कीमत का गुटखा, बीडी, सिगरेट जप्त किया गया। इसी क्रम में गुरूद्वारा चौराहे के पास शराब की दुकान में सीसीटीवी कैमेरे लगे थे। हालांकि, मोनिटर रिषीश्वर कालोनी स्थित आफीस में होना बताया गया, वहीँ लक्ष्मी निवास के सामने शराब की दुकान में सीसीटीवी कैमरे में फुटेज नहीं दिखाई दिए थे। इस पर शराब ठेकेदार को नोटिस जारी किया हैं।
बता दें कि पुरानी शिवपुरी के सुभाष चौक पर स्थित शासकीय कन्या विद्यालय के पास एक शराब की दुकान महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित की जा रहे थी। प्रशासन की टीम ने शराब की दुकान को हटाना प्रस्तावित किया हैं। इधर अन्य टीम के द्वारा मेडिकल स्टोरों की जांच भी की गई। जहां टीम को बजरंग मेडिकल स्टोर पर कैमरा लगा मिला लेकिन मॉनिटर चालू नहीं था।
सुरेश मेडिकल स्टोर मिर्ची मार्केट कैमरे चालू नहीं मिले, जनता मेडीकल में कैमरे ही नहीं लगे, बालाजी मेडीको में कैमरा खराब एवं बंद पाया गया, मपूर मेडीकल और सर्जिकल स्टोर मेडिकल पर कैमरे नहीं लगे होने से इन सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया हैं।


