गिरिडीह जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है। जमुआ थाना क्षेत्र के बेहरडीह निवासी रानी देवी (20) की मौत कल्याण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। रानी देवी ने जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्
.
गिरिडीह सदर अस्पताल की जगह निजी अस्पताल ले गया एम्बुलेंस चालक
सदर अस्पताल नहीं निजी अस्पताल ले गया
जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस चालक ने गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने की बजाय परिजनों को बहला-फुसलाकर बोरो स्थित कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों से पैसे लेकर बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।

हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौत के बाद परिजनों का हंगामा
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रानी देवी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।