Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनप्राइवेट नौकरी: Bajaj finserv ने मप्र में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी...

प्राइवेट नौकरी: Bajaj finserv ने मप्र में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी निकाली; एनुअल सैलरी 6 लाख तक, ग्रेजुएट्स को मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Bajaj Finserv Has Released Vacancy For The Post Of Assistant Manager At MP Location; Annual Salary Up To 6 Lakhs

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

Bajaj finserv ने एमपी लोकेशन के लिए असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। Bajaj finserv Ltd एक इंडियन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। इस पोस्ट के लिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट 13 फरवरी 2026 है।

डिपार्टमेंट :

सेल्स एंड लोन

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

बिजनेस और मार्केटिंग

  • रीजनल सेल्स टीम के साथ सेल्स टारगेट को पूरा करना और टीम के साथ कोऑर्डिनेशन को ट्रैक करना।
  • ऑब्जेक्शन और क्वेरीज को तुरंत सॉल्व करना और रिस्क को एनालाइज कर टीमों के साथ मिलकर उनका सॉल्यूशन करना।
  • सेल्स हेड के साथ मिलकर काम करना जिससे रिसर्च की जा सके और D2C बिजनेस के लिए नए ऑप्शन ढूंढे जा सकें।
  • सेल्स टीम के साथ मिलकर रोज आने वाले इश्यूज को सॉल्व करना।
  • सेल्स और क्रेडिट टीम को समय-समय पर सॉल्यूशन देना और उनके काम को अप्रूवल देना।

मैनेजमेंट एंड रिसर्च

  • सेल्स टीम SFDC में डेटा को एफिशिएंटली अपडेट और मैनेज करे, इसको इंश्‍योर करना।
  • अप्रूवल केसेज को देखना और लॉग-इन की डेली ट्रैकिंग करना।
  • कॉन्फिडेंशियल डेटा को मैनेज और एग्जीक्यूट करना।
  • D2C SFDC सिस्टम के यूज के लिए सेल्स टीम को ट्रेनिंग देना और एजुकेट करना ताकि फाइल प्रोसेसिंग आसानी से हो सके।

एजुकेशनल और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सेल्स या बिजनेस डेवलपमेंट में 2-4 साल तक का अनुभव।
  • फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा।
  • नए प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाना, डेवलप करना और एग्जीक्यूट करना।

जरूरी स्किल

  • डिसीजन मेकिंग हो, डेली बेसिस पर टीम से कम्युनिकेट करना।
  • टाइम और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की एबिलिटी, सेल्स / क्रेडिट और रिस्क टीम के साथ नेटवर्क को स्‍ट्रॉन्‍ग करना।
  • इंटरनल और एक्सटर्नल टीमों के साथ वर्क रिलेशन डेवलप करना।
  • सेल्फ मोटिवेशन, अच्छा टीम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल होना।

सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक Bajaj finserv में असिस्टेंट मैनेजर की एवरेज एनुअल सैलरी 1.8 लाख से 6.5 लाख तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन : ये वैकेंसी सिंगरौली , मध्य प्रदेश के लिए निकाली गई है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

Bajaj finserv Ltd एक इंडियन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर पुणे में है। इसका फोकस एसेट मैनेजमेंट, मनी मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर फोकस है।

फाइनेंशियल सर्विस और बिजनेस को बजाज ऑटो लिमिटेड से खत्म हुए डिमर्जर के हिस्से के रूप में बजाज फिनसर्व लिमिटेड को दे दिया गया था। 18 दिसंबर 2007 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे न्यायालय द्वारा अनुमोदित किया गया था। यह बजाज फाइनेंस, बजाज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज जनरल इंश्योरेंस का एक वित्तीय समूह है।

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

IDFC First Bank में डेब्‍ट मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन एमपी

IDFC First Bank ने डेब्‍ट मैनेजर (Debt Manager) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी कलेक्शन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के ऊपर डिपार्टमेंट के लिए प्लानिंग करने, ऑर्गेनाइज करने और देखरेख करने की जिम्मेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें..

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन में 2500 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी; एज लिमिट 37 साल, 10वीं पास करें अप्लाई

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के अलग-अलग स्थानों पर होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular