Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनप्राइवेट नौकरी: Meesho में क्लस्टर हेड की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका,...

प्राइवेट नौकरी: Meesho में क्लस्टर हेड की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन राजस्थान


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Cluster Head In Meesho; Opportunity For Graduates, Job Location Rajasthan

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Meesho ने क्लस्टर हेड मिडिल माइल की वैकेंसी निकाली है। Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग एप है।

डिपार्टमेंट :

क्लस्टर डिपार्टमेंट

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • नए पार्टनर्स को मिडिल माइल के लिए ट्रेनिंग करवाना।
  • नए पार्टनर्स को ढूंढना
  • अपने क्लस्टर पार्टनर्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना।
  • ऑपरेशनल गैप को पूरा करने के लिए ऑडिट करवाना।
  • ऑपरेशन मैट्रिक्स को लास्ट तक बनाए रखना।

एजुकेशनल और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स डोमेन में 3-5 साल का एक्सपीरियंस हो।
  • मिडिल माइल और सॉर्टिंग ऑपरेशन में ऑन बोर्डिंग और ट्रेनिंग एक्सपीरियंस हो।
  • जयपुर या राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की क्षमता में काम करने का अनुभव फायदेमंद होगा।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक Meesho में क्लस्टर हेड की एवरेज एनुअल सैलरी 7.8 लाख से 17.3 लाख तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

ये वैकेंसी जयपुर, राजस्थान के लिए निकाली गई है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

Meesho एक भारतीय मूल का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के से पढ़े आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह छोटे बिजनेस और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल वेबसाइटों के जरिए से अपने ऑनलाइन दुकानें शुरू करने की मदद देता है। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है।

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

IDFC FIRST Bank में एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल सैलरी 9 लाख, जॉब लोकेशन एमपी

IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, कैंडिडेट को प्रोडक्ट सेल्स और नए क्लाइंट्स के एक्विजिशन को भी बढ़ाना होगा। पूरी खबर पढ़ें….

ये सरकारी नौकरी भी पढ़ें…

NaBFID में 66 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 32 साल, सैलरी 14.83 लाख सालाना

नेशनल बैंक ऑफ फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) ने अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार NaBFID की वेबसाइट nabfid.org. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular