पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस जानकारी देते हुए।
पंजाब के प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर की जा रही मनमर्जी पर तुरंत एक्शन होगा। इसके लिए अब सरकार ने अब सभी जिलों के डीसी को इस बारे में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्हों
.
किताबें बदलने के मामले भी आए सामने
शिक्षामंत्री ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कुछ स्कूलों ने पिछले साल की किताबें इस साल फिर से बदल दीं। जबकि हमने 2023 में तय किया था कि केवल एनसीईआरटी की किताबें ही विद्यार्थियों को पढ़ाई जाएगी। कई इलाकों में यूनिफॉर्म को लेकर भी शिकायतें आ रही हैं। जिस पर एक्शन किया जाएगा। बच्चों व उनके परिजनों से किसी भी तरह की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम की नोटिफिकेशन जारी
स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर सिविल ऑफिसर्स फॉर पंजाब का नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया है। इसे कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी। पंजाब के सारे आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अफसरों को हम एक जिम्मेदारी दे रहे हैं। क्योंकि वे सबसे कठिन परीक्षाएं पास कर इस मुकाम तक पहुंचे। जैसे आपने अपना सपना सच किया वैसे ही आप सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मेंटर बनकर सच करें।
इसके लिए बॉर्डर एरिया को तरजीह दी जा रही है। इससे जो बच्चा जो बनना चाहता है कि उससे आईएएस बनना है तो उसे उससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जालंधर के डीसी हिमांशु जैन का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि डीसी साहब ने अपनी स्कूल की कटिंग भेजी है। उन्होंने बताया था कि उस समय एक बार स्कूल में डीसी आए थे,
उसी समय मैंने तय किया था कि वे डीसी बनेंगे। इसके बाद वह इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि स्कीम की गूगल शीट भेज दी है। जो भी अधिकारी स्कीम में जुड़ेंगे, वह पांच साल के लिए स्कूल में रहेंगे। स्कूल के बाहर एक बोर्ड लगेगा। उस पर उस अधिकारी का नाम लिखा होगा।