मंदिर से शिवलिंग की चोरी हुई है।
किशनगंज के दिघलबैंक स्थित प्राचीन काली मंदिर से बीती रात चोरों ने शिवलिंग सहित पूजा की कई चीजों की चोरी कर ली। बता दें कि ये मंदिर दिघलबैंक थाना परिसर में ही स्थित है । चोर ने सार्वजनिक काली मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर शिवलिंग सहित पूजा की कई
.
गुरुवार देर रात को ये घटना हुई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को शुक्रवार सुबह उस वक्त मिली, जब वे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा देख कर उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस की रात्रि पर उदासीनता का आरोप लगाया है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय नाराज है।
मंदिर में चोरी हुई है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने घटना को दिया अंजाम
लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस कभी-कभार ही इलाके में नजर आती है। जबकि, ठंड बढ़ने के साथ ही इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है यह प्राचीन मंदिर दिघलबैंक थाना परिसर में ही स्थित है। चोर पुलिस के नाक के नीचे से चोरी की घटना को अंजाम देते है। हालांकि, इस मामले को लेकर दिघलबैंक थाना अध्यक्ष ने बताया कि काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है,अभी तक यह खुलासा हुआ है। फिलहाल मंदिर का सामान नहीं मिला है।