Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहरप्रिया पारिख ' माथुर दीपावली मिलन' में सम्मानित: उच्च शिक्षित युवाओं...

प्रिया पारिख ‘ माथुर दीपावली मिलन’ में सम्मानित: उच्च शिक्षित युवाओं में निजी क्षेत्र का आकर्षण लेकिन असली संतुष्टि सरकारी क्षेत्र में- महालेखाकार – Bhopal News


महालेखाकार मध्यप्रदेश प्रिया माथुर पारिख ने रविवार को माथुर सभा भोपाल के दीपावली मिलन समारोह में स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल उच्च शिक्षित युवा वर्ग निजी क्षेत्र की नौकरियों और आकर्षक पैकेज के प्रति आकर्षित हो रहा है, लेकिन असली सं

.

समारोह का प्रारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने और श्री चित्रगुप्त महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। कल्पना, नीना, रीता शालिनी, शोभा, लता और बीना ने चित्रगुप्त जी की आरती और गणेश वंदना प्रस्तुत की। संचालन रविंद्र माथुर और अर्पित माथुर ने किया।

प्रिया ने कहा, “हमारे समाज में यह धारणा बनी हुई है कि प्रशासनिक सेवाओं में कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व घट रहा है, लेकिन मैं इस से सहमत नहीं हूं।” उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कायस्थ समाज की संख्या अधिक है, वहां यह धारणा बनना स्वाभाविक है क्योंकि युवाओं का झुकाव निजी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि वे प्रशासनिक सेवा की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं तो वे हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

महालेखाकार ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा, “कामयाबी का मूलमंत्र माता-पिता के आशीर्वाद और उनके प्रोत्साहन में है। उनके बिना जीवन में कु उछ भी संभव नहीं होता। उल्लेखनीय है कि प्रिया 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में महालेखाकार (लेखापरीक्षा-प्रथम) मध्यप्रदेश, ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी को वर्क-लाइफ संतुलन बनाए रखने की भी सलाह दी। कहा कि काम और निजी जीवन के बीच संतुलन जरूरी है ताकि किसी भी क्षेत्र में सफलता मिल सके। समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने प्रिया की बातों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनके प्रेरणादायक विचारों को सराहा।

नृत्य-गायन की प्रस्तुतियों ने समां बाँधा समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नृत्य और गायन की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां देकर समा बाँध दिया। सबसे पहले रचना माथुर ने पिया तोसे नैना लागे रे… गीत पर मोहक अंदाज़ में प्रस्तुति दी। इसके बाद, श्रावणी माथुर ने झूठी- मूठी मितवा…. गीत पर अपनी नृत्य भंगिमाओं से जमकर तालियाँ बटोरीं। अर्पित माथुर ने फ्यूज़न पर नृत्य पेश किया। छोटे बच्चों में मास्टर दैविक और गीतिका ने अपने-अपने नृत्यों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मनोज माथुर, दिनेश माथुर, राजेश माथुर, भारत भूषण माथुर और अर्पित माथुर ने गीत पेश किए। नव विवाहित दंपती अर्पित- सारिका के युगल गीत ‘आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे’…. को लोगों ने ख़ूब पसंद किया।

‘स्मारिका’ का विमोचन दीपावली मिलन समारोह में माथुर सभा, भोपाल की ‘स्मारिका’ का विमोचन पूर्व अपर मुख्य सचिव प्रेम प्रकाश माथुर और समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों जयराज किशोर माथुर, आरएस माथुर, सतीश माथुर, डॉ. अशोक माथुर और पीयूष माथुर ने किया। सभा के अध्यक्ष अनिल माथुर और सचिव शिवमोहन माथुर ने सभी का स्वागत किया। ‘स्मारिका’ में सारगर्भित लेखों, कविताओं और माथुर सभा के चैरिटी कार्यों के अलावा भोपाल डिवीज़न के माथुर परिवारों की डायरेक्टरी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular