सहरसा में प्री-समर मेंटेनेंस के चलते 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर से जुड़े सभी सरकारी कार्यालयों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
.
इन सरकारी दफ्तरों में समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस उपमहानिदेशक कार्यालय, न्यायालय परिसर, पुलिस लाइन और अन्य सरकारी कार्यालय शामिल हैं। बिजली कटौती 18 अप्रैल शुक्रवार और 20 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी।
मेंटेनेंस वर्क के चलते पावर कट
अप्रैल में मौसम में अचानक बदलाव, बारिश, आंधी-तूफान और गर्मी को देखते हुए यह मेंटेनेंस आवश्यक है। विभाग ने सप्ताहांत और राजपत्रित अवकाश के दिन यह कार्य करने का निर्णय लिया है। इससे आम लोगों और कार्यालयों को कम से कम असुविधा होगी।
मेंटेनेंस के दौरान बिजली लाइनों की मरम्मत की जाएगी। ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण किया जाएगा। जर्जर तारों को बदला जाएगा। इससे आने वाले महीनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
हेल्पलाइन नंबर पर ले सकेंगे अपडेट
विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम निर्धारित समय में मरम्मत कार्य पूरा करेगी। विभाग ने सभी कार्यालयों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। आपात स्थिति में लोग विभाग के हेल्पलाइन नंबर या स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।