आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक को पुल से फेंककर हादसा दिखाने की कोशिश की।
3 दिन पहले गांगीवाड़ा की कुलबेहरा नदी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि युवक की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी।
.
दरअसल 18 जनवरी को गांगीवाड़ा में कुलबेहरा नदी के पुल के पास केवल सल्लाम नाम के शख्स का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था और वहीं कुछ दूरी पर एक बाइक मिली थी। पुलिस ने पूछताछ और पड़ताल की तो सामने आया कि घटना के दिन पति के घर से जाने के बाद पत्नी ने पति से मोबाइल पर लगभग 6 पर बात की। लेकिन, पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी।
लोन दिलवाने के नाम पर छिंदवाड़ा बुलाया पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ, पूछताछ में सामने आया कि पत्नी विनीता सल्लाम (32) ने अपने प्रेमी मनीष साहू (30) और विकास साहू (21) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 18 जनवरी को प्रेमी ने केवल को लोन दिलवाने के नाम पर छिंदवाड़ा बुलाया और अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर केवल को पुल से फेंककर हादसा दिखाने की कोशिश की।
प्रेमी में मृतक के नाम पर ली थी निगम की आरक्षित दुकान कुछ महीने पहले प्रेमी मनीष साहू ने इमलीखेड़ा में निगम की आदिवासी वर्ग की आरक्षित दुकान केवल से उसकी पत्नी के नाम पर खरीदने की बात की लेकिन केवल ने मना कर दिया। इसके बाद प्रेमी ने विनीता के बजाय केवल के नाम पर दुकान खरीदी। केवल आए दिन मनीष साहू से शराब पीने के नाम पर पैसे की डिमांड करता था और शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया।