हरदोई के पाली कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के घर पर धावा बोलकर उसके परिजनों को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर मारा, जिससे पांच लोग घायल हो गए। लड़के पक्ष की ओर से पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
.
पाली कस्बे के एक मोहल्ले की युवती मोहल्ले के ही स्वजातीय युवक के साथ दो दिन पहले घर से फरार हो गई थी। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई, तो उन्होंने युवक के परिजनों से उनकी बेटी को वापस करने को कहा।
युवक के परिजन इस बात पर तैयार भी हो गए, लेकिन युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। इसलिए युवती अपने प्रेमी के साथ कार से शुक्रवार को सीधे पाली थाने पहुंची, जैसे ही वह दोनों थाने के अंदर जाने को हुए। तभी पहले से ही मौजूद युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया।
थाने के बाहर हंगामा होते देख कई पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक एवं युवती को थाने के अंदर ले गए वहीं युवती के परिजनों को भी थाने ले आए। बताते हैं की युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। युवती के परिजनों ने थाने से सीधे युवक के घर पर धावा बोल दिया।
जितेंद्र कुमार पुत्र रघुवीर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि युवती के पिता और उनके भाइयों सहित करीब सात लोगों ने उनके घर में घुसकर उसे उसकी पत्नी नन्ही, बहन मनका, मां नीलम व पिता रघुवीर को गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों और लात घूसों से जमकर मारा पीटा।
जिससे उन सभी को चोट आई। युवती के परिजनों द्वारा युवक के घर में घुसकर उसके परिजनों से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल जितेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।