मोतिहारी में एक युवक ने कथित प्रेम-प्रसंग में 20 वर्षीय युवती की चाकू से हत्या कर दी। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मलाही टोला चौक के पास की है। मृतका की पहचान नवकठवा गांव निवासी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि वह सोमवार शाम करीब 7 बजे व
.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे रक्सौल एसआरपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार और पीएसआई मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, अंजली और आरोपी युवक के बीच प्रेम संबंध थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसी के चलते युवक ने अंजली की हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।