संतोष यादव ने अपने भतीजे रौशन यादव, साले अरविंद यादव, सुधीर यादव और जुगेश्वर यादव के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी।
लातेहार के बालूमाथ में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि 24 मार्च को पिंडारकोम गांव के लुकुइयाटांड जंगल में एक सरकारी
.
मुंह और नाक को फेवीक्विक से बंद कर दिया था
जांच में पता चला कि चन्द्रदेव का गांव के ही संतोष यादव की भतीजी से प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज होकर संतोष यादव ने अपने भतीजे रौशन यादव, साले अरविंद यादव, सुधीर यादव और जुगेश्वर यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
आरोपियों ने चन्द्रदेव को अगवा कर जंगल ले गए। वहां उसकी पिटाई की। फिर उसके मुंह और नाक को फेवीक्विक से बंद कर हत्या कर दी। शव को कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो बाइक जब्त की है। सभी आरोपियों को बीएनएस एक्ट की धारा 103(1)/3(5), 61(2) के तहत गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है।