गोंडा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाबागंज बाजार में 22 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम पांडे उर्फ राम जी का शव पशु चिकित्सालय के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। पहले मामला आत्महत्या का माना जा रहा था, लेकिन अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी मौत की वजह बताई है।
सुसाइड नोट में लिखा- “मुस्कान ने धोखा दिया, अब जीने का मन नहीं” पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में पुरुषोत्तम ने लिखा कि वह मुस्कान नाम की लड़की से बेइंतहा प्यार करता था, लेकिन उसने धोखा दे दिया। इसी वजह से वह जिंदगी खत्म कर रहा है। पुरुषोत्तम ने अपने परिवार से माफी भी मांगी और अपने छोटे भाई श्याम जी की जिम्मेदारी पिता को सौंपी। इसके अलावा उसने अपने जीजा से जुड़े कुछ लेन-देन का भी जिक्र किया है।

हत्या की आशंका जता रहे परिजन मृतक के परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं। उनका आरोप है कि पुरुषोत्तम की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। परिजनों का कहना है कि मुस्कान नाम की जिस लड़की की वजह से उसने जान दी, वह कौन थी और उसका इस घटना से क्या संबंध है, इसकी गहरी जांच होनी चाहिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस धानेपुर थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अब पुलिस इस सवाल की तलाश कर रही है कि आखिर मुस्कान कौन थी और युवक के साथ उसके रिश्ते की सच्चाई क्या थी?