Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeगुजरातप्रोफेशनल रिश्तों का अनोखा मामला: विवाहित युवक संग दो साल लिवइन...

प्रोफेशनल रिश्तों का अनोखा मामला: विवाहित युवक संग दो साल लिवइन में रही, बच्चे होने पर साथ छोड़ा, युवक पहुंचा कोर्ट – Gujarat News


महिला ने युवक से रिलेशन खत्म कर कहा, अब अपनी पत्नी के साथ रहो।

सूरत में एक 40 साल की महिला प्रोफेशनल के लिवइन का चौंकाने वाला मामला कोर्ट पहुंचा है। यहां फैमिली कोर्ट में एक विवाहित युवक ने अपनी प्रेमिका और उससे पैदा हुए अपने जुड़वां बच्चों से मिलने की गुहार लगाई है। दरअसल युवक की प्रेमिका अब बच्चों के साथ विदेश

.

आरओ प्लांट लगाने वाले युवक से हो गया था प्रेम
चालीस की उम्र के बाद भी महिला प्रोफेशनल की शादी नहीं हुई थी। एक बार उसके ऑफिस में आरओ प्लांट फिट करने के लिए विवाहित युवक आया। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और उसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। विवाहित युवक के बच्चे भी थे, लेकिन दोनों साथ ही रहना चाहते थे। इसलिए महिला ने युवक को अपने ही ऑफिस में जॉब दे दी थी।

युवक ने 40 वर्षीय महिला और दोनों बच्चों से मिलने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।

लिवइन में हुए जुड़वा बच्चे
इसके बाद में दोनों लिव इन में रहने लगे। युवक अपनी पत्नी-बच्चों को भी बहुत कम समय देता था। इसी बीच महिला गर्भवती हो गई और जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के जन्म के बाद महिला युवक को जानकारी दिए बिना ही बच्चों को लेकर विदेश जाने की तैयारी करने लगी। युवक को पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ।

सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया
इसके बाद महिला ने युवक से संपर्क तोड़ दिया और एक बार फोन पर कहा कि वह बच्चों के साथ विदेश जा रही है। युवक को पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इसके बाद महिला ने युवक से संपर्क तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर भी उसे अनफॉलो कर दिया और फोन पर कहा कि वह दोनों बच्चों के साथ विदेश जा रही है। इसीलिए वह उसे भूलकर ्अब पनी पत्नी और बच्चों के साथ रहे। उनका ध्यान रखे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular