Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Homeछत्तीसगढप्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला केस...मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पत्नी के साथ...

प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला केस…मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश में छिपा था प्रोबीर, दुर्ग पुलिस ने रखा था 10 हजार इनाम – durg-bhilai News


फरार आरोपी प्रोबीर शर्मा गिरफ्तार।

दुर्ग जिले के भिलाई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला करने वाले मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोबीर अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में छिपकर रह रहा था।

.

दरअसल, 19 जुलाई 2024 की शाम 4 बजे महाविद्यालय से घर जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बेटी का नाम भी सामने आया था।

पुलिस ने चैतन्य बघेल से थाने में कई घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ भी की थी। पुलिस ने बताया था कि, चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल उन्होंने जांच के लिए जब्त किया है।

सीसीटीवी कैमरे में बाइक से हमला करने जाते दिखे थे आरोपी।

एसपी ने रखा था इनाम

इस मामले में शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा फरार था। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रोबीर समेत 3 आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने प्रोबीर शर्मा को उसकी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे लेकर भिलाई आ रही है। एसपी जितेंद्र शुक्ला इसे लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा भी कर सकते हैं।

चैतन्य ने नहीं दिया गूगल का आईडी पासवर्ड

पुरानी भिलाई थाने में जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की थी, तो पुलिस ने उनसे उनके गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड मांगा था। लेकिन उन्होंने आईडी पासवर्ड देने से मना कर दिया था। पुलिस उन पर दबाव न बना सके, इसलिए चैतन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

चैतन्य ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को कहा कि, गूगल का आईडी और पासवर्ड मांगना पूरी तरह से गलत है। इस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने संशोधित याचिका लगाने के लिए उन्हें दो सप्ताह का समय दिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular