भास्कर न्यूज | अमृतसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) अमृतसर में प्रो. नागराजन राममूर्ति की जगह प्रो. समीर कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर होंगे। श्रीवास्तव इससे पहले आईआईएम लखनऊ में प्रोफेसर थे। प्रो. समीर श्रीवास्तव एक अनुभवी शिक्षक और प्रशासक
.
उम्मीद है कि प्रो. समीर आईआईएम अमृतसर के एजुकेशनल स्टैंडर्ड, उद्योग से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। प्रो. श्रीवास्तव के अनुसार वह नई सोच, ग्लोबल कोलेबोरेशन और बेहतरीन मैनेजमेंट एजुकेशन को बढ़ावा देने पर फोकस रखेंगे। आईआईएम रोहतक के डायरेक्टर धीरज शर्मा पर ग्रैजुएशन सेकंड डिवीजन में करने के बावजूद डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति के आरोप लगे हैं।
उन पर आरोप है कि 2017 में डायरेक्ट के पद के लिए आवेदन करते समय उन्होंने अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को गलत तरीके से पेश किया। इसके अलावा उन पर वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप हैं। आईआईएम संस्थानों की विजिटर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदेश पर इन आरोपों की जांच जारी है।