Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeस्पोर्ट्सप्लेऑफ से बाहर होते ही CSK के साथ हुआ ऐसा, IPL में...

प्लेऑफ से बाहर होते ही CSK के साथ हुआ ऐसा, IPL में पहली बार बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड


Image Source : GETTY
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्लेयर्स

Chennai Super Kings IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में होती है। टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है, जो मैदान पर अनोखे फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने शांत और चतुर दिमाग से CSK की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन मौजूदा सीजन में उनका जादू नहीं चल पाया है और वह बेअसर साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 में धोनी का हर दांव उल्टा पड़ा है।

लगातार दो सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंची CSK की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही है। टीम ने अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है, जब वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो। चेन्नई की टीम साल 2020, 2022, 2024 और 2025 में प्लेऑफ में एंट्री करने में विफल रही है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब CSK की टीम लगातार दो सीजन (2024, 2025) प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। इससे पहले आईपीएल में सीएसके के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था।

गेंदबाजी रही कमजोर कड़ी

मौजूदा सीजन में गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे कमजोर कड़ी रही है। अपनी यॉर्कर गेंद के लिए फेमस मतीशा पथिराना अपना जलवा नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वहीं खलील अहमद और सैम करन जैसे गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम को CSK का गढ़ माना जाता है और यहां पर उसके स्पिनर्स हमेशा से ही अच्छा करते आए हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। बल्लेबाजों ने इन दोनों के खिलाफ खूब रन बनाए। इसी वजह से इन्हें प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा।

ऑक्शन में नहीं खरीदे अच्छे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अच्छे खिलाड़ी नहीं लिए। इस बात को टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी मान चुके हैं। टीम ने दीपक हुड्डा, विजय शंकर जैसे प्लेयर्स पर दांव लगाया। लेकिन इन प्लेयर्स के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली। बल्कि हार में गुनहगार साबित हुए। अहम मौकों पर टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से मुकाबले गंवाए।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular