Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्लॉट के नाम पर डॉक्टर से 75 लाख की धोखाधड़ी: बेटे...

प्लॉट के नाम पर डॉक्टर से 75 लाख की धोखाधड़ी: बेटे के इलाज के बहाने संपर्क किया, पैसे लेकर धमकी दे रहा आरोपी – Lucknow News


लखनऊ10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के तेलीबाग स्थित स्पर्श चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अखिलेश पांडेय के साथ 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में हिमांशु द्विवेदी उर्फ अंकित द्विवेदी अपने बेटे अथर्व के इलाज के लिए अस्पताल आया था।

उसने अस्पताल का वेटिंग एरिया छोटा होने की बात कही। हिमांशु ने डॉक्टर को अस्पताल के बगल का प्लॉट दिलाने का प्रस्ताव रखा। उसने कहा कि प्लॉट के मालिक उसके रिश्तेदार हैं। हिमांशु की बातों में आकर डॉक्टर ने अपने, अस्पताल और पत्नी विभा के खाते से कुल 75.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि हिमांशु ने धोखाधड़ी की है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए।

जब डॉक्टर ने पैसों की मांग की तो हिमांशु और उसके पिता संतोष कुमार द्विवेदी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में शिकायत की। शुरू में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसीपी गोसाईंगंज को सूचना देने के बाद मंगलवार शाम को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular