फतुहा में जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर बीडीसी की बैठक स्थगित हो गई। 18 पंचायत समिति सदस्य में सिर्फ 7 ही पहुंचे थे। जबकि बैठक के लिए कम से कम 9 सदस्यों का मौजूद रहना जरूरी है। अगली बैठक 4 नवंबर को हो सकती है। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख रजनीश कुम
.
प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार ने बताया कि दिवाली और छठ महापर्व को लेकर सभी व्यस्त हैं। इससे पहले हुए बीडीसी की बैठक में किसी भी योजना को प्रोसिडिंग में तो लिया जाता है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती है। इसके अलावा कई विभाग के पदाधिकारी भी नहीं पहुंचते हैं। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। इस कारण भी कुछ जनप्रतिनिधि नाखुश हैं। जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हो सका और बैठक स्थगित करनी पड़ी।
फतुहा बीडीसी की बैठक में 18 में से 9 पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचे। कोरम पूरा नहीं होने से मीटिंग को स्थगित करना पड़ा।
प्रखंड प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, उप प्रमुख संतोष कुमार ने प्रखंड प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने ही पंचायत के विकास कार्यों में लगे रहते हैं। बाकी पंचायतों में उनका थोड़ा भी ध्यान नहीं है। जिससे कई बीडीसी सदस्य नाखुश हैं। यही कारण है कि कई सदस्य आज मीटिंग में नहीं पहुंचे थे।