डॉ . बलबीर सिंह आज फतेहगढ़ साहिब पहुंचे
पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह द्वारा सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब की अचानक जांच के दौरान गैरहाजिर पाए जाने पर सिविल सर्जन और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (SMO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आज शाम तक स्पष्टीकर
.
चेकिंग में रजिस्ट्रेशन काउंटर मिले बंद
सेहतमंत्री की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि सुबह नौ बजे फतेहगढ़ साहिब के अस्पताल की अचानक चेकिंग की गई। चेकिंग में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद था। जबकि काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई थी। ओपीडी के कमरे भी बंद थे। वहीं, उन्होंने आदेश में साफ किया है कि नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी।
आदेश की कॉपी।
सुबह 8:30 बजे खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर
सेहत मंत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8:30 बजे खुल जाने चाहिए, जबकि मरीजों की जांच व ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन अपने कर्तव्य में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।