Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeपंजाबफतेहगढ़ साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक पुलिसकर्मी...

फतेहगढ़ साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाशों को लगी गोली; 15.5 लाख की लूट कर भागे थे – Fatehgarh Sahib News


मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी शुभम अग्रवाल।

फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोलियां लगी हैं और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15.5 लाख रुपए की लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोन

.

एसएसपी शुभम अग्रवाल के अनुसार, कुछ दिन पहले मंडी गोबिंदगढ़ में लोहा व्यापारी के कार्यालय से फायरिंग कर 15.5 लाख रुपए लूटे गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोगा निवासी जयदीप और बसंत सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

मिट्टी के ढेर पर गिरे थे आरोपी।

आज पुलिस को खबर मिली कि दोनों लुटेरे फोकल प्वाइंट मंडी गोबिंदगढ़ में किसी अन्य वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दोनों बिना नंबर की बाइक से भागने लगे। वे मिट्टी के ढेर पर गिर गए। आरोपियों ने अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के शरीर के निचले हिस्से में गोलियां लगीं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2 अवैध पिस्तौल और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

10 मार्च को हुई थी वारदात एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के प्रीत नगर में 10 मार्च की देर शाम को एक लोहा व्यापारी के दफ्तर पर फायरिंग कर साढ़े 15 लाख रुपए लूटे थे। लुटेरे गेट तोड़कर अंदर घुसे और लोहा व्यापारी को डराकर कैश लेकर भाग गए थे।

मंडी गोबिंदगढ़ के प्रीत नगर इलाके में देर शाम करीब 7 बजे स्विफ्ट कार में आए 6 लुटेरों ने गोली मारकर एक फर्म से करीब साढ़े 15 लाख रुपए लूट लिए थे। फर्म के मालिक अजय कुमार ने बताया था कि उनकी दो फर्में हैं। दोनों का करीब साढ़े 15 लाख रुपए कैश दफ्तर में आया हुआ था।

लुटेरों ने आते ही उसे शीशे वाला दरवाजा खोलने को बोला जब उसने दरवाजा ना खोला तो उन्होंने दरवाजे पर गोली चला दी थी। दरवाजा तोड़ने के बाद हथियारों के बल पर उससे करीब साढ़े 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular