Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeपंजाबफतेहगढ़ साहिब में स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश: राहगीरों से छीने 43...

फतेहगढ़ साहिब में स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश: राहगीरों से छीने 43 मोबाइल बरामद, 7 लुटेरे गिरफ्तार, थाने में बुलाकर वारिसों को सौंपे मोबाइल – Khanna News



पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल।

फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से 43 मोबाइल बरामद किए गए जोकि राहगीरों से छीने गए थे। एक देसी पिस्तौल और ब्रेजा कार भी बरामद की गई।

.

यह गिरोह पंजाब के कई जिलों में सरगरम था और अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं।

सीआईए और थाना पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

एसएसपी डा. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि सीआईए सरहिंद और थाना मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन है। 5 सितंबर 2024 को पुलिस को लीड मिली थी। पुलिस ने थाना मंडी गोबिंदगढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 310 (4), 310 (5) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद विभिन्न तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया।

इस केस में बिक्रम सेन निवासी सुभाष नगर माडर्न कालोनी मंडी गोबिंदगढ़, रमन कुमार अंबुज निवासी हीरा बाग पटियाला, संदीप सिंह निवासी छतौली (रोपड़), तुषार निवासी बैंक आफ इंडिया रोड मंडी गोबिंदगढ़, हरविंदर सिंह रवि निवासी नजदीक साईं मंदिर अमलोह, शिवा उर्फ रणपाल व गुरमुख सिंह निवासी कच्चा दिलीप नगर मंडी गोबिंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

मोबाइल लेकर खुश हुए वारिस

वहीं इस गिरोह से बरामद मोबाइलों के वारिसों को पुलिस ने ढूंढा। इन सभी को थाने में बुलाया गया। इनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। हरिंदर सिंह निवासी जल्ला ने बताया कि वह रेकी सेंटर खन्ना गया था तो रास्ते में उसका मोबाइल छीन लिया गया था।

पुलिस ने उसे फोन करके थाने बुलाया और जब मोबाइल सौंपा तो बहुत खुशी हुई। उसने पैसे जोड़कर मोबाइल खरीदा था। उम्मीद नहीं थी कि वापस मोबाइल मिलेगा। लेकिन पुलिस की मेहनत रंग लाई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular