पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-पटियाला रोड पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय नारायण सिंह निवासी गांव अतापुर के तौर पर हुई। नारायण बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि कंबाइन चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसे टक्कर म
.
यह हादसा चनार्थल खुर्द के नजदीक हुआ। नारायण सिंह पंडराली से गांव आ रहा था। चनार्थल खुर्द के पास जब पहुंचा तो तेज रफ्तार कंबाइन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही नारायण की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंबाइन चालक खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया।