पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
जिले के मलवां थाना क्षेत्र से एक युवक ने 2018 में 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का अपहरण किया था। उसे पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
.
पीड़ित पिता ने 2018 में थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी को गांव का एक युवक अपहरण कर ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की थी। हाल ही में, आरोपी युवक संजय नोनिहा (27) रात में अपने घर लौटा, जिससे पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। चौकी प्रभारी मधसुधन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया।
मेडिकल के बाद लड़की के भी होंगे बयान उसकी निशानदेही पर लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 363, 364, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक पिछले छह सालों से फरार था और यूपी से बाहर किसी अन्य राज्य में नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है और लड़की का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान भी लिए जाएंगे।