Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुर में नाबालिग प्रेमिका को ले गया युवक: 6 साल बाद...

फतेहपुर में नाबालिग प्रेमिका को ले गया युवक: 6 साल बाद पुलिस ने पकड़ा, रात में पहुंचा था घर, लड़की को भी बरामद किया – Fatehpur News



पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

जिले के मलवां थाना क्षेत्र से एक युवक ने 2018 में 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का अपहरण किया था। उसे पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

.

पीड़ित पिता ने 2018 में थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी को गांव का एक युवक अपहरण कर ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की थी। हाल ही में, आरोपी युवक संजय नोनिहा (27) रात में अपने घर लौटा, जिससे पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। चौकी प्रभारी मधसुधन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया।

मेडिकल के बाद लड़की के भी होंगे बयान उसकी निशानदेही पर लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 363, 364, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक पिछले छह सालों से फरार था और यूपी से बाहर किसी अन्य राज्य में नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है और लड़की का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान भी लिए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular