Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशफतेहपुर में 185 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर: हाईवे के...

फतेहपुर में 185 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर: हाईवे के रास्ते में थी; 25000 लोग नजरबंद, 500 मीटर एरिया सील, ड्रोन से निगरानी – Fatehpur News


यूपी के फतेहपुर में 185 साल पुरानी नूरी मस्जिद का अतिक्रमण ढहाया जा रहा है। 5 बुलडोजर अवैध हिस्से को तोड़ रहे हैं। DSP समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है। RAF की टीम भी पहुंच गई है।

.

ललौली कस्बे के 25000 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है। 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है। कार्रवाई सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई, जो अभी चल रही है।

500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया। RPF की एक टुकड़ी बुलाई गई है।

क्यों ढहाई जा रही मस्जिद फतेहपुर के बिंदकी से बांदा तक बांदा-बहराइच हाईवे का चौड़ीकरण होना है। नूरी मस्जिद भी हाईवे के रास्ते में आती है। PWD ने 17 अगस्त को मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा था। कमेटी ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 1 महीने का समय मांगा था, लेकिन कमेटी ने अतिक्रमण नहीं हटवाया।

इसके बजाय मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। इसमें कहा कि मस्जिद 1839 में बनी थी। हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया हुआ है। इसके केस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब 13 दिसंबर को सुनवाई होगी।

अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular