हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के एक गांव में जमीन में बने खाल के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। भट्टू थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके परिवार के ही 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें छह महिलाएं शामिल हैं।
.
डंडों से की गई मारपीट पुलिस को दिए बयान में गांव जंडवाला बागड़ निवासी संजय ने बताया है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी व परिवार की मुश्तरका खाते की जमीन में बने खाल को लेकर उसका परिवार के ही पिरथी सिंह, वीरेंद्र, मुकेश, सतीश, मनोज, कुलदीप, कपूर चंद,सुरेंद्र के साथ विवाद चल रहा है। 20 अप्रैल की शाम को उसकी पत्नी सुमन देवी, बेटा सूर्य प्रकाश व छोटे भाई का बेटा प्रदीप खाल संवारने के लिए खेत में गए हुए थे। इसी खाल के जमीनी विवाद को लेकर वीरेंद्र, रणदीप उर्फ घोलू, कुलदीप, प्रमोद, पिरथी सिंह की पत्नी सुरेश रानी, कपूर चंद की पत्नी सुमित्रा, कुलदीप को बेटा अनिल, मुकेश, मुकेश का बेटा रोनित, जयसिंह की पत्नी भतेरी, राजबाला, मनोज, संतोष इकट्ठे होकर खेत में पहुंच गए।
वीरेंद्र, रणदीप उर्फ घोलू, कुलदीप व अनिल ने अपने अपने हाथों में डंडे लिए हुए थे। जिन्होंने आते ही उसकी पत्नी सुमन देवी, बेटे सूर्य प्रकाश व भतीजे प्रदीप के साथ डंडों से मारपीट शुरू कर दी। फिर सभी ने मिलकर उसकी पत्नी, बेटे व भतीजे को थप्पड़-मुक्कों से पीटा।
डायल 112 की टीम को दी सूचना
संजय ने बताया कि इसी बीच बेटे सूर्यप्रकाश ने उसके पास फोन किया और जानकारी दी। फिर उसने डायल 112 पर कॉल की। उसके खेत पड़ोसी सतीश ने उसकी पत्नी सुमन देवी, सूर्यप्रकाश व प्रदीप को अपने बाइक पर बिठाकर बीएसएनएल टावर के पास छोड़ दिया। उसी समय डायल 112 की गाड़ी टावर के पास पहुंची। वह भी अपने भाई राजीव की पत्नी राजबाला के साथ टावर के पास पहुंचा।
आरोप है कि उक्त सभी आरोपी भी टावर के पास पहुंचे और रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगे और फिर मारपीट की। उनका शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए। पड़ोसी समेस्ता छुड़ाने के लिए आई तो प्रमोद ने अपने हाथ में लिया डंडा उसके सिर में मारा। कुलदीप ने डंडा संजय की आंख के पास मारा। जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो सभी मौके से भाग गए। फिर परिवार के लोगों ने संजय व समेस्ता को इलाज के लिए भट्टू स्थित सीएचसी में दाखिल करवाया।
इन पर दर्ज हुआ है केस
भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार, पुलिस ने वीरेंद्र, रणदीप, कुलदीप, प्रमोद, पृथ्वी सिंह की पत्नी सुरेश रानी, कपूर चंद की पत्नी सुमित्रा, कुलदीप के बेटे अनिल, मुकेश, रोनित, जयसिंह की पत्नी भतेरी, सतीश, सतीश की पत्नी राजबाला, कुलदीप की पत्नी संतोष, मनोज, संदीप, वीरेंद्र के बेटे अमित, मुकेश की पत्नी सुमन, मंगेज के खिलाफ केस दर्ज किया है।