मृतक बंटी और कुलदीप के फाइल फोटो।
हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल में बीती रात सड़क हादसे में एक परिवार के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों मृतक म
.
जानकारी के अनुसार म्योन्द कलां निवासी युवक 30 वर्षीय कुलदीप और 20 वर्षीय बंटी दोनों रिश्ते में भाई व मित्र थे। रात करीब 11 बजे उनका जीजा फतेहाबाद का हिजरावां निवासी सुनील जाखल पहुंचा था। दोनों उसे बस स्टैंड से लेने के लिए ऑल्टो कार में जाखल गए थे। कार कुलदीप चला रहा था।
देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS…
दोनों युवक ऑल्टो कार में सवार थे और आगे की सीटों पर बैठे थे। कार हादसे मे बुरी तरह से टूट गई।
युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फ्लाई ओवर से उतरते समय कार की इस पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई थी।
दो युवकों की एक साथ मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जाखल से रिश्तेदार को लेकर वे वापस गांव के लिए निकल पड़े। जाखल-कुलां रोड पर ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे तो सामने से आ रही पिकअप की लाइट आंखों में पड़ने से ऑल्टो कार की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। इससे कार में आगे बैठे कुलदीप और बंटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका जीजा सुनील हादसे में बाल बाल बच गया।
परिवार के दो युवकों की मौत पर परिजनों को सांत्वना देते हुए व्यक्ति।
कुलदीप की गांव में दुकान थी। वही बंटी मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। कुलदीप विवाहित है और उसके तीन और भाई हैं। अपने पीछे वह है 3 वर्ष का बेटा छोड़ गया है। बंटी अविवाहित था और उसका बड़ा भाई फौज में सेवा दे रहा है।