भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता 13 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां धोएंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को इन्हीं मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। गुरुवार से बीजेपी द्वारा सेवा कार्यों का शेड्यूल जारी किया गया है।
.
बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता 10, 11 व 12 अप्रैल को प्रत्येक गांव व बस्तियों में जाएंगे। बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वहां सेवा कार्य करेंगे। 13 अप्रैल को बाबा साहेब की मूर्तियों को साफ करके उन्हें पानी से धोएंगे। अगले दिन 14 अप्रैल को बाबा साहेब का नमन करके हिसार जाएंगे।
हिसार में प्रधानमंत्री की सभा में जाएंगे कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने बताया कि तीन दिन तक प्रमुख कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं का निपटान करवाने सहित कई सेवा कार्य करेंगे। 14 को सुबह भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करके नमन करने के बाद कार्यकर्ता हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर होने वाली सभा में शामिल होने जाएंगे।
हिसार एयरपोर्ट का फतेहाबाद को भी मिलेगा लाभ जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट बनने से फतेहाबाद को भी काफी लाभ होगा। हिसार से फतेहाबाद की दूरी मात्र 50 किलोमीटर से भी कम है। जिले के काफी युवा विदेशों में गए हुए हैं।
ऐसे में उन्हें दिल्ली से फतेहाबाद आने में हवाई यात्रा का फायदा मिलेगा। साथ ही व्यापारी वर्ग भी हवाई यात्राओं की सुविधा ले सकेंगे। फतेहाबाद के लोग भी हिसार से फ्लाइट लेकर अयोध्या, जयपुर, जम्मू, दिल्ली और अहमदाबाद जा सकेंगे।