हरियाणा के फतेहाबाद शहर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। घटना के तीन दिन बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 3 अप्रैल की रात को केस दर्ज कर लिया है। मारपीट व जान से मारने की धमकी देने क
.
पहले भी हो चुका झगड़ा
फतेहाबाद की रघुनाथ धर्मशाला के पास के निवासी राजकुमार ने बताया कि वह दाल पिसाई का काम करता है। उनका पड़ोसियों के साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। 31 मार्च की रात को वह अरोड़वंश धर्मशाला में पिसाई का काम करके अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर जा रहा था, जब शिव चौक के पास पहुंचा तो पड़ोसी योगेश व गौरव ने उसे रोक लिया। दोनों ने कहा कि पहले तू कई बार हमसे बच चुका है, लेकिन आज तुझे जान से मारेंगे। दोनों उसके साथ गाली-गलौच करने लगे व थप्पड़ मुक्के मारने लगे।
शोर मचाया तो राहगीरों ने छुड़वाया
राजकुमार ने बताया कि जब उसने शोर किया तो राहगीरों ने आकर छुड़वाया। योगेश व गौरव जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद घरवालों ने आकर उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।